इस महीने ये दो शानदार बाइक होंगी लॉन्च, जानिए खासियत

इस महीने ये दो शानदार बाइक होंगी लॉन्च, जानिए खासियत
Share:

भारतीय बाजार में Triumph Speed Twin 2019 लॉन्च हो गई है. तीन कलर वेरिएंट Jet Black, Silver Ice/Storm Grey और Korosi Red/Storm Grey कंपनी ने लॉन्च किया है. वहीं, इससे पहले हाल ही में 2019 Suzuki GSX-S750 बाजार में लॉन्च हुई थी. ये दोनों ही बाइक्स प्रीमियम सेगमेंट में आती है. इसके अवाला इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स और राइडिंग मोड्स दिए गए हैं. आज हम आपको इन दोनों ही बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं. भारतीय बाजार में इसके साथ यह भी बताएंगे कि इनकी कितनी कीमत हैं.

Pulsar 180F ABS की तुलना में Apache RTR 180 कितनी है बेहतर

कंपनी ने हाई पावर 1200 सीसी इंजन Triumph Speed Twin 2019 में Thruxton R के साथ  दिया गया है. इसका इंजन 6,750 आरपीएम पर 96bhp की मैक्सिमम पावर और 4,950 आरपीएम पर 112 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें ABS, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर, राइडिंग मोड्स (स्पोर्ट, रोड और रेन), टॉर्क असिस्ट क्लच, LED रियर लाइट, USB पावर शॉकेट, ट्रिप कंप्यूटर, इमोबिलाइजर और TPMS जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Triumph Speed Twin 2019 की एक्स-शोरूम कीमत 9.46 लाख रुपये है.

भारत में आ रही है Lambretta स्कूटर, जानिए किस वजह से ग्राहकों को आएगी पसंद ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार पावर के लिए 2019 Suzuki GSX-S750 में 749 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन, 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है. इसका इंजन 113 bhp की मैक्सिमम पावर और 81Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है. इसके साथ ही इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है. 2019 Suzuki GSX-S750 में Nissin का एंटी-लॉक ब्रेक्स (ABS) दिया गया है. इस Suzuki GSX-S750 2019 की 7.46 लाख रुपये ब्रिकी के लिए कीमत तय की गयी थी.

Ducati Scrambler 2019 बाइक हुई लॉन्च, ये है कीमत

Hero XPulse 200 और 200T की लॉन्च डेट आई सामने, ये होगी स्पेसिफिकेशन

Hero Karizma HX200R होगी कई शानदार फीचर से लैस, जल्द लॉन्च की है संभावना

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -