नई दिल्ली। देश के कालाधन कुबेर अपना धन को किसी न किसी तरह खपाने का फिराक में दिखाई दे रहे है और यही कारण है कि न केवल गरीबो और किसानों को लालच दिया जा रहा है वहीं अपने पास रखे धन को जनधन बैंक खातों में भी जमा करवा दिया गया है।
सूत्रों की यदि माने तो देश भर के जनधन खातों में अभी तक 21 हजार करोड़ रूपये जमा हो गये है। सरकार यह मान रही है कि यह कालाधन है, जिसे धनकुबेरों ने किसानों और गरीबों को चंद रूपये का लालच देकर जनधन खातों में अपना कालाधन जमा कराया है। इधर सरकार ने अब जनधन खातों पर भी नजर गढ़ा ली है।
बताया जाता है कि जनधन खातों में सबसे अधिक यदि धन आया है तो वह पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में। अभी जनधन खातों में आई इतनी बड़ी रकम के बारे में यह अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है कि यह कालाधन है लेकिन जिस तरह से जनधन खातों में एक दम से रूपये जमा होना शुरू हुआ है उससे सरकार को कालाधन खपाने के लिये जनधन खातों का उपयोग करने पर विश्वास हो गया है।