उज्जैन में 21 नए मामले आए सामने, 525 हुई मरीजों की संख्या

उज्जैन में 21 नए मामले आए सामने, 525 हुई मरीजों की संख्या
Share:

मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोरोना कहर बरपा रहा है. उज्जैन जिले में दिन पर दिन मामले बढ़ते जा रहे है. शुक्रवार को शहर में 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इनमें जिला अस्पताल के स्थानीय चिकित्सा अधिकारी भी शामिल हैं. इन्हें मिलाकर अब उज्जैन जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 525 पर पहुंच गया है. इस महामारी के वजह से 51 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 219 ठीक होकर अस्पताल और क्वारंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं.

हालांकि, शुक्रवार को उज्जैन शहर से 19 और महिदपुर से 2 केस सामने आए है. इनमें से कई पहले से ही कंटेनमेंट घोषित किए गए क्षेत्रों से हैं. कुछ नए इलाकों में भी संक्रमण ने दस्तक दी है. शहर के अहमद नगर, भुवनेश्वर कॉलोनी, निजातपुरा, रामी नगर, महाश्वेता नगर में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिला अस्पताल के आरएमओ में कुछ लक्षण मिलने के बाद उनका सैंपल लिया गया था.

बता दें की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अस्पताल से जुड़े कुछ डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. साथ ही सैंपल भी लिए जा रहे हैं. इधर, शुक्रवार को एक और मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. अब तक 219 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में अब 255 एक्टिव मरीज हैं. इनमें से 176 में कोई लक्षण नहीं हैं. उज्जैन में प्लाज्मा थैरेपी की शुरुआत शुक्रवार से शहर में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना मरीजों के इलाज की प्रक्रिया शुरू हुई. आगर रोड स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में नर्स दीपा मोहन ने प्लाज्मा डोनेट किया. नर्स दीपा ने ही कॉलेज की उस मशीन का फीता काटकर शुभारंभ भी किया, जिससे प्लाज्मा निकाला जाएगा.

प्रयागराज में श्रमिकों से भरी बस पलटी, 25 मजदुर घायल

कोरोना पर इंदौर की बड़ी जीत, आज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए 100 से अधिक मरीज

योगी सरकार का बड़ा ऐलान- अन्य राज्यों से आए मजदूरों को मिलेगा 15 दिन का राशन और 1000 रुपए

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -