नई दिल्ली. रविवार की शाम दिल्ली के दो इलाके भीषण आग की चपेट में आ गए. इस दौरान करीब 21 लोग इस हदसे का शिकार हो गए. झुलसे हुए इन लोगों में से 4 की हालत गंभीर है. यह घटना श्रीनिवासपुरी इलाके में हुई. इस इलाके में ज्यादातर झुग्गी झोपड़ियां है. इन झोपड़ियों में ही रविवार की शाम आग लग गई और जलकर ख़ाक हो गई. घायल हुए लोगों को तुरंत ही सफदरजंग आसपाल में ले जाया गया जिसमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.
भीषण आग की दूसरी घटना नरेला की है. इस जगह पर भी रविवार की देर रात एक प्लास्टिक फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई. भयानक आग के चलते आग पर सुबह तक भी काबू नहीं पाया गया. करीब करीब 26 गाड़ियां दमकल विभाग की मौके पर पहुंची. इस घटना में किसी के झुलसने की खबर अब तक नहीं आई है.
दमखल विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि आग पहले श्रीनिवासपुरी के झोपड़पट्टी इलाके में लगी. यह आग यहां खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर से गैस लीक होने की वजह से लगी. इस जगह पर दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया और नरेला में लगी प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग काफी भयंकर थी. ये आग देर रात में लगी और सुबह तक भी इस पर काबू नहीं पाया गया था.
इंडिगो फ्लाइट की टिकिट ली इंदौर की, पहुँच गया नागपूर
तो क्या अब कभी नहीं आएगा बिग बॉस