2252 करोड़ विदेश भेजने पर CBI ने 13 कंपनियों पर दर्ज की FIR

2252 करोड़ विदेश भेजने पर CBI ने 13 कंपनियों पर दर्ज की FIR
Share:

महाराष्ट्र : सीबीआई द्वारा मुंबई स्थित 13 कंपनियों और अज्ञात बैंक कर्मचारियों के खिलाफ गैर-कानूनी रूप से 2252 करोड़ रुपये विदेश भेजने का मामला दर्ज किये जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये कंपनियां दक्षिणी मुंबई में एक कमरे के ऑफिस से संचालित हो रही थी जिसमें टैक्स कंसल्टेंसी और मार्केट रिसर्च संस्था भी शामिल है. इन सभी पर अगस्त 2015 से फरवरी 2016 के बीच फर्जी आयात दिखाकर ये रुपया विदेश भेजने का आरोप है.

गौरतलब है कि सीबीआई द्वारा दायर एफआईआर में स्पष्ट लिखा गया कि आरोपी कंपनियों ने अज्ञात बैंककर्मियों के साथ मिलकर कारोबार की आड़ में काला धन सफेद किया. एफआईआर के अनुसार स्टेल्कोन इंफ्राटेल प्राइवेट लिमिटेड और उसके समूह की 12 अन्य कंपनियों पर पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, कॉर्पोरेशन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और एक्सिस बैंक में आयात के जाली बिल बनाकर विदेश स्थित बैंकों में रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) और नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) के माध्यम से रुपए भेजे गए.

बता दें कि  स्टेलकोन इंफ्राटेल ने पंजाब नेशनल बैंक में 187 ट्रांजेक्शन करके 463.74 करोड़ रुपये विदेश भेजे. कंपनी ने ये भुगतान 3.14 करोड़ मूल्य की चीजों के आयात के बदले  में किया.जबकि इन कंपनियों द्वारा बैंकों के माध्यम से 2252.82 करोड़ रुपये विदेश भेजे गए जबकि आयात की गई कुल वस्तुओं का मूल्य 24.64 करोड़ रुपये था .जिन कंपनियों की जांच हो रही है उनमें अपोला एंटरप्राइज, कुंदर ट्रेडिंग, डिज्नी इंटरनेशनल, अनेक ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड, लुबीज एंटरप्राइज, पवन एंटरप्राइज, लेमन ट्रेडिंग, पैडिलाइट ट्रेडर्स, फाइन टच इम्पेक्टर, अजुरे एंटरप्राइज, सीबर्ड एंटरप्राइज और आइकॉनिक एंटरप्राइज शामिल है.

यह भी देखें

राजा भैया पर फर्जी अकाउंट खुलवाने का केस दर्ज

असली मोबाईल लॉन्चिंग से पहले नकली नोकिया मोबाईल चीनी वेबसाईट पर आया

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -