हैदराबाद : तेलंगाना में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. इस कारण से हालात बदतर होते दिखाई दे रहे हैं. जी हाँ, इस समय कहीं पर भी कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है. आप जानते ही होंगे प्रदेश में लगातार तीसरे दिन भी दो हजार से अधिक मामले दायर हुए हैं. बीते 24 घंटे में तेलंगाना में 2,256 नये मामले सामने आए हैं. इसी के साथ ही संक्रमितों की संख्या अब यहाँ पर बढ़ चुकी है और 77,513 के पास पहुँच गई हैं.
वहीं अगर बात करें स्वास्थ्य विभाग के बारे में तो शनिवार को जारी बुलेटिन में इस बारे में जानकारी मिल पाई है. वैसे बुलेटिन के मुताबिक़ बीते 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इसी के साथ ही तेलंगाना में अब तक कोरोना मरीजों की मरने वालों की संख्या बढ़कर 615 तक पहुँच चुकी हैं. यहाँ एक ही दिन में 1,091 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी दी जा चुकी है जो एक पॉजिटिव खबर है. वैसे अब तक कुल तेलंगाना में 54,330 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
अब बात करें सक्रिय मामलों के बारे में तो तेलंगाना में इस समय 22,568 मामले सक्रिय हैं. जी दरअसल ताजा मामले जीएचएमसी में 464, वरंगल अर्बन जिले में 187, मेड्चल में 138 और करीमनगर जिले से दायर हुए हैं. अब बात करें पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के बारे में तो यहाँ 10,171 दर्ज हुए हैं. जी दरअसल बीते चौबीस घंटे में यहाँ 63,938 लोगों के रक्त के सैंपल लिये गये और राज्य में कुल 1,842 कोविड मरीजों की मौत हो चुकी है.
तीसरे सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं वाईएस जगन मोहन रेड्डी
सिख दुकानदार के साथ MP पुलिस की बर्बरता, दो पुलिसकर्मी निलंबित, देखें वीडियो
क्रिकेट : इस टीम ने जीते हैं 5 विश्वकप, जानिए 1975 से लेकर 2019 तक का इतिहास