सुकमा : यहां बुरकापाल में नक्सली से मुठभेड़ में 24 जवानो के शहीद होने और 7 जवान के घायल होने का मामला सामने आया है .पता चला है कि यहां सड़क बनाने का काम चल रहा था. जिसे रोकने के लिए 300 से ज्यादा नक्सलियों ने सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के जवानों पर हमला बोल दिया. हमले के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने आपातकालीन बैठक बुलाई है.
बता दें कि बुरकापाल में सड़क का काम लंबे समय से बंद था, लेकिन सीआरपीएफ की सुरक्षा में इसका काम फिर शुरू हुआ .सोमवार को सीआरपीएफ के जवान जब खाना खा रहे थे, उस वक्त नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया. इस हमले में 24 जवान शहीद हो गए.गंभीर रूप से घायल जवानों को हेलिकॉप्टर के जरिए रायपुर भेजे जाने की खबर है.
स्मरण रहे कि इसके पहले सुकमा में 11 मार्च को भी नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया था. इस हमले में 12 जवान शहीद हो गए थे. नक्सली जवानों के हथियार भी लूट ले गए थे.
यह भी देखें
नक्सली हमले में थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी शहीद
बस्तर में 33 नक्सलियों ने किया सरेंडर