कोरोना की चपेट में आये उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय के 24 कर्मचारी, मचा हड़कंप

कोरोना की चपेट में आये उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय के 24 कर्मचारी, मचा हड़कंप
Share:

लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय के 24 कर्मचारी COVID-19 पॉजिटिव मिले हैं. 20 अगस्त से आरम्भ हो रहे मानसूत्र सत्र को देखते हुए, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के आदेश पर सोमवार को अफसरों, कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मियों का टेस्ट कराया गया. एसीएमओ डॉ. एमके सिंह के नेतृत्व में हेल्थ डिपार्टमेंट की एक टीम COVID-19 टेस्ट के लिए विधानसभा सचिवालय पहुंची.

वही देर शाम तक 620 कर्मचारियों एवं अफसरों का टेस्ट किया. इनमें से 24 लोग COVID-19 संक्रमित पाए गए. इतने बड़े आंकड़े में संक्रमित पाए जाने पर विस सचिवालय में तहलका मचा रहा. बताया जा रहा है कि अभी एक तिहाई कर्मचारी ही ड्यूटी पर थे. वहीं जो कर्मचारी एवं अफसर पॉजिटिव पाए गए हैं, उनकी कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग की जाएगी तथा दफ्तर को सैनिटाइज भी कराया जाएगा. इसी के साथ राज्य में कोरोना के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है.

वही दूसरी तरफ राज्य में एक अगस्त तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 पहुंच गई. दो से 17 अगस्त के बीच सिर्फ चार मरीजों की मौत हुई और 514 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वायरस के संक्रमित गंभीर मरीजों के इलाज की सुविधा बेहतर हुई और लोग भी जांच समय पर करा रहे हैं. हाल ही में प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में संक्रमण की दर और नमूनों का आकलन कर रिपोर्ट जारी की है. इसमें सबसे ज्यादा नमूने लेने वालों में आगरा सातवें स्थान पर और संक्रमण मिलने में प्रदेश में 60वें स्थान पर है. अभी तक करीब 78 हजार लोगों के नमूने लिए गए हैं.

भाजपा-फेसबुक लिंक विवाद में कूदी शिवसेना, मोदी सरकार पर साधा निशाना

राहुल गाँधी पर जेपी नड्डा का बड़ा हमला, कहा- केवल फर्जी ख़बरें फैलाने पर आधारित है आपका करियर

भाजपा ज्वाइन करने के बाद पहली बार इंदौर आए सिंधिया, सुमित्रा महाजन से की मुलाकात

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -