हैदराबाद: तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी कलवकुंतला कविता ने 1000 किसानों से आग्रह किया है कि वे वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी और अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ नामांकन भरें। उन्होंने कहा है कि इससे दोनों नेताओं को देश में किसानों की समस्या के बारे में पता चलेगा। निजामाबाद लोकसभा सीट से सांसद कलवकुंतला ने पिछले दिनों अपने लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही थी।
भोपाल से अपनी जीत के प्रति इतने आश्वस्त है दिग्विजय सिंह
हालांकि, टीआरएस नेता का यह दांव उल्टा पड़ गया और हल्दी की खेती करने वाले 250 किसानों ने सोमवार को उनके विरुद्ध ही निजामाबाद से नामांकन भर दिया। जिन लोगों ने कलवकुंतला के विरुद्ध पर्चा दाखिल किया है, उनमें बालकोंडा की निवासी 28 वर्षीय महिला किसान ए रजिता भी शामिल हैं। रजिता का कहना है कि वह किसानों के संकट में सहायता नहीं करने पर केंद्र और प्रदेश सरकार के अक्षम रहने पर हजारों अन्य किसानों के साथ आवाज उठाना चाहती थीं।
The Tashkent Files Trailer : लाल बहादुर शास्त्री की बायोपिक का ट्रेलर आया सामने
बालकोंडा के निवासी किसान और नामांकन दाखिल करने वाले एस रवि ने कहा है कि, 'वक़्त के साथ जब आखिरी संख्या आएगी तो हम उम्मीद करते हैं कि यह आंकड़ा 300 से ज्यादा पहुंच जाएगा।' आपको बता दें कि टीआरएस नेता के विरुद्ध हल्दी किसानों के अलावा गन्ना और ज्वार की खेती करने वाले किसानों ने भी पर्चा भरा हैं।
खबरें और भी:-
उत्तराखंड के इन जिलों में अब भी जारी है जोरदार बारिश, बढ़ेगी ठण्ड
चार सालों में जितने काम दिल्ली सरकार के अधीन थे, वो पूरे हो गए हैं : केजरीवाल
लोकसभा चुनाव: संभावित उम्मीदवारों की सूची में नहीं था गंभीर का नाम, भाजपा ने दोबारा मांगी लिस्ट