नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है. केंद्र और राज्य सरकारें आम लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करने के लिए कह रही है. वहीं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर द्वारा लापरवाही किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. जिसके बाद कनिका कपूर के खिलाफ लापरवाही के आरोप में लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में शुक्रवार को केस दर्ज किया गया है.
देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले दर्ज किए जाने के बाद शुक्रवार शाम को कुल मामलों की संख्या 250 पहुंच गई है. शनिवार सुबह तक यह तादाद बढ़कर 256 पहुंच गई है. जबकि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 6,700 से ज्यादा लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी दी है. मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों में 32 विदेशी हैं, जिनमें 17 इतालियन नागरिक, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन और एक-एक कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर से है. इनमें अबतक दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में हुई चार मौतें भी शामिल है.
वहीं कोरोना के कहर के चलते पंजाब के अमृतसर शहीद मदन लाल ढिंगरा अंतर्राज्यीय बस स्टेशन सूना पड़ा है. थोड़ी बहुत बसें नजर आ रही हैं. गिने-चुने लोग ही देखने को मिल रहे हैं. स्पष्ट है पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए बस सेवाएं स्थगित कर दी हैं. इसलिए सड़के भी वीरान नजर आ रही है.
सोने-चांदी के दाम में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए क्या हैं आज के भाव
कोरोना के कहर से उबरा बाजार, सेंसेक्स में आई 700 अंकों की मजबूती
अनिल अंबानी से 9 घंटों तक चली पूछताछ, 30 मार्च को फिर होंगे हाज़िर