पटना : बिहार में एक तरफ जहां लोग बाढ़ के कहर से उबरे भी नहीं है कि लोगों के लिए मंगलवार की रात आफत की रात बनकर आई. मंगलवार देर रात कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 26 लोगों ने अपने जान गंवा दी है.
जुमई में सर्वाधिक 8 लोगों की मौत...
जबरदस्त मूसलाधार बारिश द्वारा एक ओर जहां किसानों के चेहरे पर खुशियां लौटाई गई तो वहीं दूसरी ओर कई जगहों पर कहर भी बरपाया गया. खेती के लिए वरदान लेकिन कई लोगों के लिए मौत का कहर बनकर यह बारिश आई. जुमई में सर्वाधिक 8 लोगों की इस दौराम मौत हो गई.
औरंगाबाद में सात मरे....
जमुई के बाद वज्रपात का सबसे अधिक कहर औरंगाबाद में देखा गया. औरंगाबाद में आसमानी बिजली के कहर से 7 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. पहली घटना गोह प्रखंड की है जहां तीन अलग अलग घटनाओं में 1 महिला समेत कुल 4 लोगों की मौत हुई है, तो वहीं दूसरी घटना रफीगंज प्रखंड की है जहां तीन अलग-अलग घटनाओं में कुल तीन लोग आसमानी कहर का शिकार बने हैं. साथ ही आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि बांका जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के शंभूगंज ,फूल्लीडूमर एव कटोरिया क्षेत्र में अचानक आई बारिश के साथ-साथ वज्रपात होने से अलग-अलग घटनाओं 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग इस दौरान घायल हुए.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक मुद्दे को लेकर पार्टी के वरीय नेताओं से की चर्चा
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के बारे में ये बाते नहीं जानते होंगे आप....
नेशनल टकीला डे: सिर्फ नशा ही नहीं करती टकीला, सेहत के लिए भी होती है फायदेमंद