इशांत शर्मा सहित इन खिलाड़ियों को मिलने वाला है अवार्ड

इशांत शर्मा सहित इन खिलाड़ियों को मिलने वाला है अवार्ड
Share:

भारतीय टीम के क्रिकेटर इशांत शर्मा, शूटर मनु भाकर व शटलर सात्विक साइराज रंकी रेड्डी समेत 27 खिलाड़ियों को इस साल 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाने वाला है. जिसके अतिरिक्त अतनु दास (तीरंदाजी), चिराट चंद्रशेखर शेट्टी (बैडमिंटन), विशेष भरिगुवंशी (बास्केटबॉल), सुबेदार मानिक कौशिक व लोवलीनी बोगराहैन ( बॉक्सिंग) को भी अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

अर्जुन अवॉर्ड के अन्य विनर इस प्रकार हैं- दीप्ति शर्मा (क्रिकेट), सावंत अजय अनंत (घुड़सवारी), संदेश झिंगन (फुटबॉल), अदिति अशोक (गोल्फ), आकाशदीप सिंह (हॉकी), दीपिका (हॉकी), दीपक (कबड्डी), काले सारिका सुधाकर (खो खो), दत्तु बबन भोकानाल (नौकायान), सौरभ चौधरी (शूटिंग), मधुरिका सुहास पाटकर (टेबल टेनिस), दिविज शरण (टेनिस), दिव्या काकरन (रेस्लिंग), राहुल अवारे (रेसलिंग), शिवा केशवन (शीतकालीन खेल), सुयाश नारायण जाधव (पारा स्विमिंग), संदीप (पारा एथलेटिक्स), मनीष नरवाल (पारा शूटिंग).

द्रोणाचार्य जीवन टाइम अवॉर्ड की लिस्ट इस प्रकार है- धर्मेंद्र तिवारी (तीरंदाजी), पुरुषोत्तम राय (एथलेटिक्स), शिव सिंह (बॉक्सिंग), रोमेश पाठानिया (हॉकी), कृष्ण कुमार हुडा (कबड्डी), विजय भालचंद्र मुनिश्वर ( पारा पावरलिफ्टिंग), नरेश कुमार (टेनिस), व ओम दाहिया (रेसलिंग) द्रोणाचार्य रेग्युलर कैटेगरी अवॉर्ड की लिस्ट इस प्रकार है- योगेश मालवीय (मलखंब), जसपाल राणा (शूटिंग), कुलदीप कुमार हांडू (वुशू) व गौरव खन्ना (पारा बैडमिंटन) कोरोना वायरस महामारी की वजह से पहली बार अवॉर्ड समारोह 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर वर्चुअल आयोजित किया जाएगा. पहले इसके लिए राष्ट्रपति भवन में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाने वाला है.

कई विकट परिस्थितियों के बाद भी है ओलंपिक में पदक जीतने का लक्ष्य

राजीव गांधी खेल रत्न के लिए रोहित शर्मा की नाम पर लगी मुहर

कोरोना से ठीक होने के बाद हॉकी खिलाड़ी सुरेंदर कुमार फिर से अस्पताल में हुए भर्ती

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -