दिल्ली: जहाँ देश में सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है वही देश की राजधानी दिल्ली ने इस मुहिम की धज्जियाँ उड़ा दी. जी हाँ हाल ही में दिल्ली में MCD चुनाव यानी नगर निगम की 270 सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है.
जो उम्मीद पर खरी नहीं उतरी. यहाँ 270 सीटों पर सिर्फ 44 प्रतिशत ही वोटिंग हुई है. जानकारी दे दे की आज यानी रविवार सुबह 8 बजे से यहाँ बोटिंग शुरू हो गयी थी मौसम ठीक था छुट्टी का दिन था इसलिए सभी को ज्यादा से ज्यादा मतदान की उम्मीद थी. लेकिन यहाँ तो कुछ उल्टा ही हो गया. सन 2012 में इसी चुनाव में दोपहर पर 54 प्रतिशन वोटिंग हो गयी थी. वही आज दोपहर तक सिर्फ 24 फीसदी ही वोटिंग हो पायी और दिनभर में मात्र 44 प्रतिशन.
दिल्ली के MCD चुनाव के बारे में यह भी जानकारी दे दे कि कुल 2537 उम्मीदवार अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं. तथा यहां इस बार कुल 13141 पोलिंग स्टेशन हैं, जिसमें 799 संवेदनशील और 208 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं. कम वोटिंग की वजह से इस समय सभी पार्टियां काफी गंभीर स्थिति है सबसे ज्यादा खतरा BJP पर ही दिखाई दे रहा है.
सोनू ने ट्वीट किया अज़ान वाला VIDEO
B'Day Spl : मनोज बाजपेयी, 'मुंबई का किंग कौन? भीकू मात्रे....'
तो ट्यूबलाइट से सलमान देंगे दंगल को पछाड़