हैदराबाद : कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में तेलंगाना में भी कोरोना का कहर जारी है. बीते 24 घंटों में तेलंगाना में 2,751 नए मामले दायर हुए हैं इसी के साथ ही तेलंगाना में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,20,166 हो चुकी हैं. जी दरअसल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आज यानी शनिवार को बुलेटिन जारी हुई है और इसी बुलेटिन में यह जानकारी मिली है. इस बुलेटिन के मुताबिक़, एक दिन में यहाँ 1,675 लोगों को अस्पताल से घर भेजा जा चुका है.
ठीक इसी तरह अब तक 89,350 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. जी दरअसल इस समय राज्य में कुल 30,008 मामले सक्रिय बताए जा रहे है. बुलेटिन में बताया गया है कि बीते 24 घंटों में, कोरोना से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा कोरोना से कुल मौतों की संख्या अब 808 हो चुकी है. इसी के साथ होम क्वारंटाइन वालों के बारे में बात करें तो वह 23,049 लोग हैं जो होम क्वारंटाइन में हैं.
इसी के साथ बुलेटिन में यह भी बताया गया है कि आदिलाबाद जिले में 30, भद्राद्री कोत्तागुडेम में 72, हैदराबाद में 432, जगित्याल 88, जनगामा में 42, भूपालपल्ली में 14, गद्वाल में 39, कामरेड्डी में 65, करीमनगर में 192, खम्मम में 132, आसिफाबाद में 14, महबूबनगर में 64, महबूबाबाद में 75, मंचिरियाल में 86, मेदक में 35, मेड्चल में 128, मुलुगु में 22, नगर कर्नूल में 54, नलगोंडा में 147, नारायणपेट में 16, निर्मल में 43, निजामाबाद में 113, पेद्दापल्ली में 97, सिरिसिला में 48, रंगारेड्डी में 185, रंगारेड्डी में 42, सिद्दीपेट में 96, सूर्यापेट में 111, विकाराबाद में 17, वनपर्ती में 63, वरंगल ग्रामीण में 30, वरंगल शहरी में 101 और यादाद्री जिले में 58 मामले दायर हुए हैं. वहीँ दूसरी तरफ पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के बारे में बात करें तो यहाँ पर रिकार्ड स्तर पर कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. यहाँ बीते 24 घंटों में कुल 61,331 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है. इसी के साथ ही राज्य में अब तक कुल 35,41,321 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट हो चुका है. यहाँ बीते शुक्रवार को कुल 10,526 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.
भाई सुशांत को याद कर इमोशल हुईं बहन मीतू सिंह, किया ट्वीट
पाक के पीएम का बड़ा बयान, कहा- नवाज शरीफ को इंग्लैंड जाने देना 'गलती', हो रहा 'पछतावा'
देश में लगातार तीसरे दिन 75 हज़ार से अधिक नए कोरोना केस मिले, 62 हज़ार से ज्यादा मौत