चेन्नई : तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की लोकप्रियता कितनी थी, इस बात का उदाहरण उस वक्त फिर सामने आया है जब उनके निधन से हुये सदमे के कारण 280 लोग दुनिया छोड़कर चल बसे। राज्य की सत्ताधारी पार्टी अन्नाद्रमुक ने शनिवार को उन लोगों की सूची जारी की है जो अम्मा की मौत का आघात सह नहीं सके।
पार्टी मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्मा के निधन पर लोगों को इतना दुःख हुआ है कि या तो लोगों ने अभी भी खाना-पीना शुरू नहीं किया है या फिर ऐसा झटका लगा कि सांस ही थम गई। फिलहाल पार्टी की तरफ से ऐसे मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुये मृतकों के परिजनों की तीन लाख रूपये देने का ऐलान किया गया है।
गौरतलब है कि जयललिता का निधन 5 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने के कारण हो गया था। हालांकि इसके पहले वे लंबे समय तक अस्पताल में भी भर्ती रही थी वहीं उनके जल्दी ठीक होने के लिये राज्य के लोगों ने धार्मिक अनुष्ठान भी करवाये थे।