नई दिल्ली। उत्तर कश्मीर के बारामुला में पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा है। ये लोग इस क्षेत्र में युवकों को आतंकवाद की ओर जाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। इन लोगों द्वारा युवकों का ब्रेन वाॅश किया जा रहा था। ऐसे में पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की। तीनों की पहचान अनदेरगाम पाटन निवासी वसीम अहमद मीर और अछाबल सोपोर निवासियों उमेर हसन राथेर तथा अकिफ हुसैन राथेर के रूप में हुई है
जानकारी के अनुसार 29 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ ने इस काम में मदद की। मिली जानकारी के अनुसार बारामुला पुलिस ने बेहरामपोरा तिलगाम क्रॉसिंग पर चेक नाका लगाकर कार्रवाई की। जाॅंच के दौरान तीन संदिग्धों को पकड़ा गया।
पुलिस को संदिग्धों के पास से दो चानी पिस्तौल और गोलियां मिलीं। जानकारी के अनुसार संदिग्ध आतंकियों का यह नेटवर्क युवाओं को आतंकवाद की ओर आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। नेटवर्क का नेतृत्व हिज्बुल का कमांडर परवेज वानी उर्फ मुबासिर कर रहा है।
सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में 3 आतंकवादियों को घेरा
अमरनाथ यात्रियों पर हमले करने वाले आतंकियों को लेकर खुलासा करेगी जम्मू कश्मीर पुलिस
दुजाना के एनकाउंटर के बाद घाटी में बढ़ी हिंसा