इंदौर के अनाथाश्रम में 3 बच्चों की मौत, 12 की हालत गंभीर
इंदौर के अनाथाश्रम में 3 बच्चों की मौत, 12 की हालत गंभीर
Share:

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है यहाँ अनाथ आश्रम के भीतर कई बच्चों की तबीयत अचानक से ख़राब हो गई. 3 बच्चों की 3 दिन के अंदर मौत हो गई. 12 बच्चों की हालत अभी गंभीर है. उन्हें उपचार के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. आरभिंक तहकीकात में सामने आया है कि बच्चों को ब्लड इंफेक्शन हुआ है. इस वजह से तीनों बच्चों की मौत हुई तथा बाकी का अभी उपचार किया जा रहा है.

घटना मल्हारगज थाना इलाके की है. पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि यहां अनाथ आश्रम में रहने वाले करण एवं आकाश जिनकी आयु लगभग 7 वर्ष थी, तीनों बच्चों की मौतें 3 दिन के अंदर तबीयत ख़राब होने से मौत हो गई. इसके अतिरिक्त 12 अन्य छात्रों की भी तबीयत बिगड़ी है, जिस वजह से उन्हें आनन-फानन में एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. चिकित्सकों ने बताया कि हॉस्पिटल में भर्ती बच्चों की जब मेडिकल जांच हुई को उनके अंदर ब्लड इंफेक्शन मिला. बच्चों को इंफेक्शन कैसे हुआ, इसकी अभी तहकीकात की जा रही है. 

मामले की खबर जब इंदौर DCP विनोद मीणा को लगी तो वे भी बच्चों को देखने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे. बताया गया कि 3 बच्चों की तो पहले ही मौत हो गई थी. इन 12 बच्चों को बाद में हॉस्पिटल लाया गया है. जिन 3 बच्चों की मौत हुई है, उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. रिपोर्ट आने का इंतजार है. चिकित्सकों का कहना है कि जब बच्चों को यहां लाया गया तो उन्हें उल्टी और दस्त हो रहे थे. मामला फूड पॉइजनिंग का भी लग रहा है. मगर अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. मामले में तहकीकात की जा रही है.

नाबालिग ने ठुकराया प्रपोजल, तो गुफरान ने काट दिया लड़की का गला, जबलपुर की घटना

किसानों के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बना यूपी !

'अग्निवीर' पर राहुल गांधी का दावा सच या झूठ ? शहीद के परिजनों ने बताई पूरी बात, Video

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -