नई दिल्ली: देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की सुरक्षा में चूक से संबंधित एक मामले में कार्रवाई करते हुए केंद्र सरकार ने 3 कमांडो को नौकरी से निकाल दिया है। ये कमांडो उस समय NSA की सुरक्षा में तैनात थे, जब फरवरी में एक गाड़ी उनके घर के मुख्य द्वार तक पहुंच गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को अरेस्ट किया था।
गृह मंत्रालय से संबंधित सूत्रों ने बताया है कि VIP सुरक्षा से जुड़े DIG और कमांडेंट का तबादला कर दिया गया है। फरवरी के महीने में एक शख्स ने सुबह लगभग 7 बजकर 45 मिनट पर कार लेकर अजीत डोभाल (Ajit Doval) की कोठी में घुसने का प्रयास किया था। मगर, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सही समय पर उस व्यक्ति को रोककर हिरासत में ले लिया था। प्रारंभिक जांच में शख्स मानसिक रूप से परेशान नज़र आ रहा था।
अरेस्ट शख्स की शिनाख्त कर्नाटक के बेंगलुरु में रहने वाले शांतनु रेड्डी के रूप में की गई है। बताया गया था कि उसने नोएडा से रेड कलर की SUV कार किराए पर ली थी। इसी कार को लेकर वह अजीत डोभाल के घर पहुंचा था। कार को भीतर घुसाने का प्रयास करने के दौरान ही रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया। NSA अजीत डोभाल की सुरक्षा CISF करती है। उनको गृह मंत्रालय की तरफ से Z+ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।
ज्ञानवापी मामले के पैरोकार को भी 'सर तन से जुदा' की धमकी, यूपी पुलिस जांच में जुटी
किसानों के लिए मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब लोन में मिलेगा ये फायदा
पहलगाम बस हादसा: शहीदों के शव को LG मनोज सिन्हा ने दिया कन्धा