गाजियाबाद। उत्तरप्रदेश विधानसभा से बहुत पहले पुलिस को गाजियाबाद में एक वाहन में करीब 3 करोड़ की रकम मिलने से मामला संदेहास्पद हो गया है। दरअसल स्विफ्ट कार का वाहन चालक वाहन को रेड सिग्नल तोड़कर फरार हो रहा था। इस मामले में जब पुलिस ने वाहन का पीछा किया और कुछ दूर बाद जाकर उसे रोका व पूछताछ की तो तलाशी के दौरान वाहन में बड़े पैमाने पर इतनी राशि मिली।
दरअसल गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में लोग कार्यालयों के लिए जा रहे थे। मगर इसी दौरान एक कार तेज रफ्तार में आई और रेड सिग्नल को नज़र अंदाज़ कर आगे निकल गई।
सिग्नल पर तैनात पुलिस जवान ने वाहन का पीछा किया और कुछ दूर जाकर वाहन रूकवाया। ऐसे में पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंच गया था। जब कार की तलाशी ली गई तो वाहन में एक बैग मिला। इस बैग में करोड़ों रूपए नकद रखे हुए थे। हालांकि इस मामले में पुलिस को अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में लगी है।