मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में पानी की किल्लत से हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच खबर आ रही है कि चोरों ने न्यू साउथ वेल्स के सूखा प्रभावित इलाके से तीन लाख लीटर पानी चुराया है। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उन चोरों की तलाश जारी है, जिन्होंने देश में जारी सूखे के बीच तीन लाख लीटर (79,000 गैलन) पानी चुराया है।
पुलिस ने कहा कि सिडनी से तीन घंटे की दूरी पर पश्चिम में स्थित न्यू साउथ वेल्स राज्य के इवांस प्लेन में चोरों ने एक प्राइवेट प्रॉपर्टी से दो टैंकों के बराबर पानी कि चोरी की। पुलिस ने बताया है कि चोरी का पता रविवार को चला है, किन्तु ये चोरी पिछले दो हफ़्तों के दौरान हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों से सवाल-जवाब कर रही है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या कोई ऐसा शख्स है जो इवांस प्लेन इलाके से पानी के टैंकर या वाहनों को जाते देखा हो।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने जानकरी देते हुए बताया है कि, 'लंबे समय तक सूखे और पानी की कमी कि वजह से न्यू साउथ वेल्स में अपराध की संभावना बढ़ गई है। मुझे लगता है कि सूखे आदि के साथ हाल की स्थितियों के कारण ही चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है।'
अब पकिस्तान ने चला नया पैंतरा, कर रहा PoK का स्टेटस बदलने की कोशिश
चाबहार बंदरगाह के विकास के लिए अमेरिका ने भारत को दी प्रतिबंधों से छूट
CAA : भारत को घेरने के लिए इमरान ने लिया गांगुली की बेटी का सहारा, सौरव ने कही ये बात