क्रिकेट के इतिहास का काला दिन, जब आतंकियों ने खिलाड़ियों पर बरसाई थी 'मौत'

क्रिकेट के इतिहास का काला दिन, जब आतंकियों ने खिलाड़ियों पर बरसाई थी 'मौत'
Share:

नई दिल्ली: 3 मार्च 2009, यह वो काला दिन है जिसे श्रीलंकाई क्रिकेटर्स कभी नहीं भूलेंगे। पाक दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम यहां दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने आई थी। लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि इस श्रृंखला का अंत ऐसा होगा कि अगले 10 साल तक पाकिस्तान में कोई टेस्ट मुकाबला नहीं खेला जाएगा। इसका कारण था श्रीलंकाई टीम पर हुआ आतंकी हमला। पाकिस्तान में श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर आतंकवादियों ने हमला किया था। 

सभी श्रीलंकाई खिलाड़ी होटल से मैदान की तरफ जा रहे थे, तभी बस पर गोलियां बरसने लगीं। जब तक कोई कुछ समझ पाता, वहां लाशें बिछ चुकी थी। हालांकि इस हमले में कोई खिलाड़ी तो नहीं मरा था, किन्तु छह सुरक्षाकर्मियों और दो नागरिकों की मौत हो चुकी थी। दरअसल, श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दूसरा मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा था। एक मार्च को शुरु हुए इस मैच में पहले दो दिन तो ठीक गुजरे। लेकिन तीसरे दिन यानी तीन मार्च को श्रीलंकाई टीम बस से होटल जाने से मैदान के लिए निकली। टीम अभी आधे रास्ते में भी नहीं पहुंची थी कि आतंकवादियों के एक समूह ने बस को चारों तरफ से घेर लिया।

जब तक सुरक्षाकर्मी कुछ समझ पाते आतंकियों ने बस पर अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरु कर दीं। बस में बैठे सभी क्रिकेटर नीचे झुक गए, फिर भी कुछ प्लेयर्स जख्मी हो गए थे। इस हमले में श्रीलंका के पांच क्रिकेटर जख्मी हुए थे। जिसमें महेला जयवर्द्घने, कुमार संगकारा और अजंता मेंडिस को मामूली चोटें आईं थी, लेकिन थिलान समरवीरा और थरंगा परवितराना गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। यह हमला इतना खतरनाक था कि प्लेयर्स के मन में काफी समय तक दहशत बैठ गई थी। इसके बाद कोई टीम में दोबारा पाकिस्तान जाने का नाम भी नहीं ले रही थी। इस हमले के बाद श्रीलंकाई टीम अपना दौरा बीच में ही छोड़कर वापस लौट गई थी और 10 साल तक पाकिस्तान का दौरा नहीं किया।

ICC Womens T20 World Cup: सेमीफइनल की चारों टीमें तय, इस टीम से हो सकती है भारत की भिड़ंत

आखिर क्यों न्यूजीलैंड दौरे पर फ्लॉप रहे विराट, क्या है इसकी वजह

Ind Vs NZ: भारत को मात देने के बाद बोले विलियम्सन, कहा- इंडिया की तरफ भी जा सकता था मैच

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -