मध्य प्रदेश से PFI के 3 सदस्य गिरफ्तार, जानिए क्या है इस संगठन का मकसद ?

मध्य प्रदेश से PFI के 3 सदस्य गिरफ्तार, जानिए क्या है इस संगठन का मकसद ?
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश पुलिस ने प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 3 सदस्यों को सरकार के खिलाफ साजिश रचने और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में अरेस्ट किया है। इसके साथ ही पुलिस ने बीते कुछ दिनों में प्रतिबंधित संगठन के 4 सदस्यों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

हालिया कार्रवाई में, कट्टरपंथी संगठन PFI के दो सदस्यों को शनिवार (4 फ़रवरी) को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से अरेस्ट किया गया, जबकि तीसरे को औरंगाबाद (महाराष्ट्र) से पेशी वारंट पर लाने के बाद गत वर्ष MP पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा दर्ज एक केस के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि तीनों आरोपियों की शिनाख्त धार जिले के गुलाम रसूल शाह (37), साजिद खान उर्फ ​​गुलाम नबी (56) निवासी इंदौर और परवेज खान (30) निवासी औरंगाबाद के रूप में की गई है।

अधिकारी के मुताबिक, इन आरोपियों पर IPC की धारा 121ए (सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश), 153बी (राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश) और 120बी (आपराधिक साजिश) के अलावा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें से परवेज खान औरंगाबाद की एक जेल में कैद था और उसे शनिवार को प्रोडक्शन वारंट पर भोपाल लाया गया था। बता दें कि, PFI भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने के अजेंडे पर काम कर रहा है, जिसके लिए वो देश के मुस्लिमों को सरकार और अन्य धर्म के लोगों के प्रति भड़काकर उन्हें कट्टर बना रह है। इसी कारण गत वर्ष केंद्र सरकार ने PFI पर बैन लगा दिया था।  

ओशो के शिष्य ने मारी खुद को गोली, मचा हड़कंप

हाईकोर्ट के वकील को मिली सर तन से जुदा की धमकी

किसी को बताया, तो तुझे भी दफ़ना दूंगी...पति की हत्या करने वाली माँ ने बच्ची को दी धमकी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -