जयपुर : राजधानी जयपुर में सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाली बावरिया गैंग को पुलिस ने धर लिया है. इस गैंग की दो महिला सहित तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि 15 नवंबर को गांव कुचावास बगरू में, हनुमान गुर्जर के मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाली गैंग के बदमाश इलाके में घूम रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर तीनों संदिग्धों को धर-दबोचा. पुलिस ने इनसे सख्ती से पूछताछ की, तब जाकर आरोपितों ने सूने मकान के ताले तोड़कर चोरी करना स्वीकार कर लिया. गिरफ़्तार आरोपी भाटावाली तलाई वाटिका सांगानेर के रहने वाले कैलाश उर्फ गोपाल बावरिया (30), धापू देवी (40) और तुलसी बावरिया (25) हैं.
पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है. तीनों आरोपियों ने दर्जनों सूने मकानों में रेकी कर, चोरी करना कबूल किया है. पुलिस को आरोपियों से और भी वारदातों के ख़ुलासे की उम्मीद है.
पड़ोसी ने किया किशोरी से दुष्कर्म