इस्लामबाद: पाक के लाहौर स्थित एंटी टेरिरिज्म कोर्ट ने कुख्यात आतंकी हाफिज सईद के नज़दीकी और जमात-उद-दावा के 3 बड़े नेताओं को जेल की सजा हो गई है. जंहा इस बात का पता चला है इन पर टेरर फंडिंग के इलज़ाम में कैद की सजा सुनाई गई है. 3 में से 2 नेताओं को 16-16 वर्ष की जेल की सजा दी जा चुकी है.
मिली जानकारी के अनुसार लाहौर के एंटी टेरिरिज्म कोर्ट में एजाज अहमद बटर की अदालत में 3 लोगों को सजा दी जा चुकी है. उन पर टेरर फंडिंग का इलज़ाम है. लाहौर के प्रोफेसर मलिक जफर इकबाल और शेखपुरा के अब्दुल सलाम को 16-16 वर्ष की जेल की सजा दी गई है. दोनों को कई भिन्न- भिन्न मामलों में 16-16 वर्ष की जेल की सजा दी गई है.
जंहा यह भी कहा जा रहा है कि कोर्ट ने इन दोनों के अतिरिक्त लाहौर के अब्दुल रहमान मक्की को भी टेरर फंडिंग का दोषी पाए गए है. और उन्हें डेढ़ वर्ष की कैद की सजा सुना दी गई है. इसके साथ ही 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा चुके है. तीनों को जेल की सजा सुनाए जाने के बाद इन्हें हिरासत में लिया गया और जेल भेज दिया गया है.
हिन्दुस्तानी सेना से झड़प में चीन को हुई हानि का पहला सबूत!
पाक के पीएम का बड़ा बयान, कहा- नवाज शरीफ को इंग्लैंड जाने देना 'गलती', हो रहा 'पछतावा'
बिल्लियों की 'एंटी वायरल' दवा से ख़त्म होगा कोरोना ! रिसर्च में खुलासा