पुलवामा: आतंकी मुठभेड़ में लांस नायक शहीद

पुलवामा: आतंकी मुठभेड़ में लांस नायक शहीद
Share:

बुलंदशहर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों व सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में करीब 3 आतंकी मारे गए। आतंकियों में एक जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर का भतीजा तल्हा रशीद भी शामिल था। मुठभेड़ में सुरक्षाबल को नुकसान उठाना पड़ा। लांस नायक ब्रह्मा पाल सिंह शहीद हो गए। वे उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर के शयाना के थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में हिजबुल मुजाहिदीन के 2 से 3 आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था, इस दौरान राष्ट्रीय राइफल्स रेजीमेंट, एसओजी और सीआरपीएफ द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार, उक्त मकान से हुई फायरिंग के बाद सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ प्रारंभ हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, मध्य कश्मीर के गंदरबल जिले में लश्कर ए तोयबा के 2 क्षेत्र सर्चिंग के दौरान मिले हैं।

हालांकि इसे लेकर, किसी को भी पकड़ा नहीं गया है। गौरतलब है कि, एलईटी आतंकियों के 2 स्थानों का भंडाफोड़ हुआ, यहां से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। दरअसल आतंकियों के पास से जो सामग्री मिली उसमें 1 यूबीजीएल थ्रोअर, यूबीजीएल के 19 गोले, 3 चीनी हथगोले, 1 वायरलैस सैट, 1 51 एमएम मोर्टार गोला और एके 47 राइफल का कारतूस बरामद हुआ है। उक्त ठिकानों से कंबल और भोजन सामग्री जब्त की गई।

पुलवामा एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

उरी में हुई मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

दिनेश्वर शर्मा पहुंचेंगे, जम्मू कश्मीर के 6 दिवसीय दौरे पर

पुलवामा मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -