रतनगढ़ : यहां एक स्कूली बस पलटने से कम से कम 30 बच्चों के घायल होने की जानकारी मिली है। बताया गया है कि जिस निजी स्कूल की बस पलटी, उसे स्कूल का ही कोई टीचर चला रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को अस्पताल भेजा है, जहां उपचार शुरू किया गया।
पुलिस ने बताया कि घटना गुरूवार की सुबह उस वक्त हुई जब बच्चों को स्कूल में लाया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की गति तेज थी और हादसा इसी कारण हुआ है। इधर, घटना की जानकारी लगते ही बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंचे।
अभिभावकों में इस बात की नाराजगी थी कि जब बस का चालक स्कूल में था तो फिर टीचर को बस चलाने की जरूरत ही क्या थी। अभिभावकों ने आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।