नई दिल्ली: नशे के विरोध में किये जा रहे तमाम सरकारी प्रयासों का असर अब देखने को मिल रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार देश में नशाखोरी की और मादक पदार्थो की जब्ती में एक दो नहीं 300 फीसदी का इजाफा हुआ है. खास कर युवाओ में बढ़ती नशे की आदत के चलते पिछले 5 साल में अफीम, हेरोइन और गांजा जैसे मादक पदार्थों को जब्त किए जाने की मात्रा में 300 फीसद की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 2017 में इन पदार्थों की 3.6 लाख किग्रा मात्रा पकड़ी गई जो अब तक जब्त की गई सबसे बड़ी मात्रा है.
रिपोर्ट में देश के लिए खतरनाक हैं और भी कई आंकड़े है -
-मादक पदार्थों की जब्ती में 300 फीसद हुआ इजाफा
-नारकोटिक्स अधिकारियों का मानना है कि पिछले साल मादक पदार्थों की सर्वाधिक मात्रा पकड़े जाने की वजह लोगों में बढ़ती जागरुकता है
-विभिन्न कानूनी एजेंसियों का ऐसे पदार्थों के अवैध धंधों और तक पहुंचने की क्षमता में इजाफे के चलते ऐसा हो हुआ है.
-रिपोर्ट के अनुसार पंजाब से 505.86 किग्रा, राजस्थान से 426.95 किग्रा अफीम, आंध्र प्रदेश से 78,767 किग्रा, ओडिशा से 55,875 किग्रा गांजा, उत्तर प्रदेश से 702 किग्रा , मध्य प्रदेश से 625 किग्रा हशीश (चरस), दिल्ली से 30 किग्रा, महाराष्ट्र से 21.83 किग्रा कोकीन बरामद की गई है.
- अफीम की तस्करी मणिपुर, झारखंड, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से देश के दूसरे हिस्सों में की जा रही है.
- हेरोइन के मामले में पंजाब और जम्मू-कश्मीर का उपयोग किया जा रहा है, जहा से भारत-पाकिस्तान सीमा से देश के अन्य हिस्सों में ये जहर फैलाया जा रहा है.
-रिपोर्ट के अनुसार चरस को जम्मू-कश्मीर से महाराष्ट्र, राजस्थान, गोवा, गुजरात और नेपाल में तस्करी कर भेजा जा रहा है.
-रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में 2551 किग्रा अफीम, 2146 किग्रा हेरोइन, 3.52 लाख किग्रा गांजा या भांग, 3218 किग्रा चरस, 69 किग्रा कोकीन बरामद किया गया है.
खूंखार आतंकी के नाम इनाम रखने पर बिहार पुलिस की हो रही है किरकिरी
मासूम बच्चे की हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव
परिवार से विवाद होने पर युवक ने की खुदकुशी