पश्चिम बंगाल में तीन हजार से ज्यादा मिले कोरोना के मामले, 48 की मौत

पश्चिम बंगाल में तीन हजार से ज्यादा मिले कोरोना के मामले, 48 की मौत
Share:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोरोना का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. दिन पर दिन मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है. शनिवार को पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के  3,232 नए केस सामने आने के बाद मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,596 हो गई है. स्वास्थ्य डिपार्टमेंट ने यह सूचन दी है. डिपार्टमेंट ने एक बुलेटिन में बताया है कि इस वायरस से 48 और लोगों की मृत्यु होने से मृतकों का आंकड़ा 2,737 हो गया है. बुलेटिन के मुताबिक 3,088 और संक्रमितों को ठीक होने के बाद हॉस्पिटलों से छुट्टी दे दी गई. प्रदेश में इस वक्त 27,900 संक्रमितों का उपचार चल रहा है.

वहीँ, भारत में कोरोना संक्रमण के तीस हजार से अधिक केस हो गए हैं और 56 हजार से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है. स्वास्थ्य मिनिस्ट्री  के द्वारा जारी ताजा संख्या के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान देश में 69,239 केस सामने आ गए हैं और 912 लोगों की मृत्यु हो गई है. इस दौरान 8 लाख एक हजार 147 सैंपल टेस्ट हुए.  

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना के तीस लाख 44 हजार 941 केस सामने आ गए हैं. सक्रीय मामले 7 लाख सात हजार 668 हो गया है. 22 लाख 80 हजार 706 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और 56 हजार 706 लोगों की मृत्यु हो गई है. वहीँ, भारत में 3 करोड़ 52 लाख 92 हजार 220 सैंपल टेस्ट हो गए हैं. रिकवरी रेट 74.90 प्रतिशत और डेथ रेट 1.86 प्रतिशत है.

कोरोना संक्रमित मिले विधायक गोपीरेड्डी श्रीनिवास रेड्डी

बसपा से गायब हो जाएगा ब्राह्मण वोट बैक

अरुणाचल प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, बिना लक्षण के 90 संक्रमित मिले

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -