कोरोना के कम होते मामलों के बीच सामने आए इतने संक्रमण के मामले

कोरोना के कम होते मामलों के बीच सामने आए इतने संक्रमण के मामले
Share:

बीते शुक्रवार को देश में कोविड वायरस के कुल 3,26,332 केस दर्ज कर लिए गए है। इस बीच 3,883 लोगों की मौत हुई। गुरुवार को देश में कुल 3,43,122 केस देखने को मिले है,  जबकि 3994 मरीजों की जान भी जा चुकी है। जहां इस बात का पता चला है कि बीते 7 दिन के आंकड़े बता रहे हैं कि रोजाना के केसों में कमी आ रही है। शनिवार को जहां 3.91 लाख मामले दर्ज किए गए थे वहीं गुरुवार को 3.43 लाख मामले दर्ज हुए थे। लेकिन रोजाना हो रही मौतों की संख्या उच्च दर पर बनी हुई है। सात दिन का औसत रोजाना करीब 4 हजार लोगों की जान जा चुकी है।  

महाराष्ट्र में 39,923 नए मामले: मिली जानकारी के अनुसार देश में कोविड संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों के दौरान 39,923 नए केस दर्ज किए गए। इसी अवधि में यहां 53,249 मरीज ठीक हुए और 695 की मौत हो चुकी है। राज्य में अब कोविड संक्रमण के कुल केसों का आंकड़ा 53 लाख 9 हजार 215 हो चुकी है। इनमें से 47 लाख सात हजार 980 लोग ठीक हो चुके हैं और पांच लाख 19 हजार 254 सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में कोविड  के चलते अब तक 79,552 लोगों की मौत हो चुकी है।

31 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच: हम बता दें कि देश में अब तक कोरोना वायरस के लिए 31 करोड़ से अधिक नमूनों के टेस्ट किए जा चुके है, और सकल संक्रमण दर थोड़ा बढ़कर 7.72 फीसद हो गई है। हालांकि, दैनिक संक्रमण दर में थोड़ी गिरावट आई है और यह 20.08 प्रतिशत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कुल उपचाराधीन मरीजों का आंकड़ा 37 लाख 4 हजार 893 है, जो देश के कुल मामलों का 15.41 फीसद है। राष्ट्रीय मृत्यु दर फिलहाल 1.09 प्रतिशत है। कोरोना वायरस से होने वाली नयी मौतों में दस राज्यों की 72.70 फीसदी हिस्सेदारी है। देश में कोविड-19 के टीके की तकरीबन 18 करोड़ खुराक अब तक लोगों को दी जा चुकी है।

कोरोना काल में वर्चुअल मीटिंग की मांग पर अड़ा विपक्ष, लोकसभा-राज्यसभा ने किया इंकार

असम में ट्रांसजेंडर्स के लिए स्पेशल टीकाकरण शुरू, 40 लोगों को मिला पहला डोज़

कोरोना के इलाज के लिए DRDO ने बनाई असरदार दवा, जल्द रिकवर हो रहे मरीज

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -