चंडीगढ़: देश के राज्य पंजाब के एजुकेशन मिनिस्टर विजय इंदर सिंगला ने साफ़ किया है कि पंजाब सरकार की ओर से विद्यालय खोलने संबंधी अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय खोलने संबंधित होम डिपार्टमेंट से प्राप्त लेटर के उत्तर में एजुकेशन डिपार्टमेंट ने अपने सुझाव दिए हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विद्यालय को खोलने पर अंतिम निर्णय सीएम की ओर से छात्रों की सिक्योरिटी पर सभी एहतियात की समीक्षा के पश्चात् लिया जाएगा।
साथ ही सिंगला ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से पंजाब के गृह मामले तथा न्याय डिपार्टमेंट द्वारा 15 अक्टूबर से स्कूलों में कुछ गतिविधियों को फिर आरम्भ करने संबंधी टिप्पणियों मांगी गई थी। इसके उत्तर में स्कूल एजुकेशन सेक्रेटरी ने बताया कि स्कूल केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही खोले जा सकते हैं। केंद्र सरकार की ओर से विद्यालयों को फिर खोलने संबंधी निर्देश जारी कर दिए गए हैं तथा प्रदेशों से रिपोर्टें ली जा रही हैं।
बुधवार को COVID-19 की वजह से पंजाब में 33 और मौतें हुई हैं। वहीं 1230 मरीज स्वस्थ भी हुए। प्रदेश में 852 नए केस प्रकाश में आए हैं। 33 मौतों में से 5 जिले जालंधर, 6 लुधियाना, 2 गुरदासपुर, 2 रोपड़, 2 पठानकोट, 2 फतेहगढ़ साहिब, 5 बठिंडा, 2 मुक्तसर, 1 संगरूर, 1 एसबीएस नगर, 1 कपूरथला, 1 फाजिल्का तथा 3 अमृतसर के हैं। 852 मामलों में से 114 लुधियाना जिले के, अमृतसर के 92, होशियारपुर के 46, एसएएस नगर के 62, जालंधर के 120, मोगा के 24, कपूरथला के 57, फिरोजपुर के 21, संगरूर तथा फाजिल्का के 11 हैं। बठिंडा से 42, फतेहगढ़ साहिब से 10, रोपड़ से 6, मुक्तसर से 18, तरनतारन से 31, पटियाला से 27, फरीदकोट से 26, पठानकोट से 43, मानसा से 6, बरनाला से 12 तथा गुरदासपुर से 57 रोगी हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, अब तक कुल 105,585 रोगी स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
कमलनाथ बोले- सीएम बना तो MP में लागू नहीं होने दूंगा कृषि कानून
राजस्थान पुलिस ने किया बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़, 14 बाइक बरामद
फ्रॉड TRP रैकेट को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, इन न्यूज चैनलों का आया नाम