लखनऊ : उत्तरप्रदेश सरकार ने राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान राज्य के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। हालात ये है कि सार्वजनिक स्थलों बस स्टेंड और होटल्स व लाॅजेज़ में जांच की गई है। हर आने जाने वाले पर नज़र रखी जा रही है।
दरअसल पुलिस को पाकिस्तान के ऐसे नागरिकों पर नज़र रखने के लिए कहा गया है जो कि राज्य में आकर कहीं लापता हो गए हैं। खुफिया एजेंसियां इन लापता पाकिस्तानियों को लेकर जानकारी जुटाने में लगी है। माना जा रहा है कि जो पाकिस्तानी नागरिक उत्तरप्रदेश में लापता हो गए हैं वे लगभग साढ़े तीन सौ हैं।
इस मामले में खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने कहा है कि कुछ नागरिक अधिक आयु के थे जिनमें से कुछ की मौत होने की जानकारी है। हालांकि अभी तक इस मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।