दुबई में इस जगह की जा रही है 36 कलाकारों की एक ही फिल्म की शूटिंग

दुबई में इस जगह की जा रही है 36 कलाकारों की एक ही फिल्म की शूटिंग
Share:

नया वर्ष 2025 में मनोरंजन की नजर से देखें तो बहुत ही खास होने जा रहा है, क्योंकि इसमें कई सारी इंटरेस्टिंग प्रोजेक्ट्स भी जोड़ दिए गए है. इसी में ‘वेलकम टू द जंगल’ का भी नाम नाम भी जुड़ चुका है, इस फिल्म का इंतजार दर्शक और फैंस बहुत दिनों से कर रहे है. फिलहाल मूवी की शूटिंग अब भी की जा रही है, कुछ माह पूर्व इंडिया के लोकेशन में मूवी की शूटिंग पूरी भी हो चुकी है. अब जिसके पश्चात ये मूवी बाहर के देशों में कुछ खास जगहों पर शूट भी की जा सकती है. ये मूवी बहुत बड़े लेवल पर बनने जा रही है.

खबरों का कहना है कि अहमद खान के निर्देशन में बनाई जा रही ‘वेलकम टू द जंगल’ पहले मुंबई और कश्मीर जैसी लोकेशन पर शूट भी शूट की जा रही है. खबरों का कहना है कि ये शूट अगस्त में ही पूरा कर लिया गया था. अब मूवी के सभी स्टार कास्ट इसके बड़े शेड्यूल के लिए देश से बाहर की लोकेशन पर शूटिंग को को पूरा किया जा रहा है. अब खबरों का कहना है कि ‘वेलकम टू द जंगल’ में UAE की उन फेमस जगहों को भी पूरी तरह से दिखाया जा रहा है, जहां अभी तक किसी भी मूवी को शूट करने की अनुमति नहीं दी गई है. इस मूवी फरवरी 2025 से शूटिंग भी शुरू की जाने वाली है. बहुत समय पूर्व से ही टीम उन स्थानों की परमिट के लिए प्रयास में लगी हुई है.

दुबई की इस जगह की जाएगी शूटिंग: खबरों का कहना है कि बेस इंडस्ट्रीज ग्रुप की इस मूवी के स्टार कास्ट के बारें में बात की जाए तो इस मूवी 34 कलाकारों की टीम दिखाई देने वाली है. इतना ही नहीं इस मूवी में अक्षय कुमार, आफताब शिवदासानी, जॉनी लीवर, दिशा पाटनी,सुनील शेट्टी, जैकलीन फर्नांडिस, रवीना टंडन जैसे एक से बढ़कर एक बड़ी हस्तियां देखने के लिए मिलने वाली है. दुबई में मूवी की शूटिंग के बारें में बात की जाए इस बारें में डायरेक्टर ने बयान देते हुए कहा है कि हम दुबई, अबू धाबी में एक मेगा शेड्यूल शुरू करने वाले हैं, जो फिल्म में एक अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देने वाले है. दर्शक इस मूवी से सभी कलकारों को कई तरह की उम्मीदें भी है. उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि जगह को देखने के लिए टीम ने पहले से ही वहां जाने की योजना पहले ही बना चुके है. इस मूवी को फिरोज नाडियाडवाला प्रोड्यूसर हैं.

हॉलीवुड फिल्मों को भी नहीं मिली मंजूरी: फिरोज नाडियाडवाला ने फिल्म के इंटरनेशनल शूट के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल शेड्यूल जल्द ही शुरू किया जाने वाला है और इसे UAE के शानदार स्थानों पर शूट किया जाने वाला है. ख़बरों का कहना है कि मूवी के एक्शन, गाने और कई सारे सीन को UAE की फेमस जगहों पर शूट  किया जाने वाला है. जिसमे कई विदेशी एक्शन और स्टंट क्रू, डांसर्स भी दिखाई देने वाले है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि जिन स्थानों पर शूटिंग होने वाली है, वहां आज तक हॉलीवुड की शानदार फिल्मों को भी शूट करने की परमिशन नहीं दी गई है. मूवी की 70 प्रतिशत तक की शूटिंग पूरी की जा चुकी है.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -