एचटीसी U 11 के टीजर से 360 रियल-लाइफ रिकॉर्डिंग फीचर सामने आया !

एचटीसी U 11 के टीजर से 360 रियल-लाइफ रिकॉर्डिंग फीचर सामने आया !
Share:

एचटीसी  मंगलवार  को आयोजित  होने वाले इवेंट में एचटीसी U11 लांच कर सकती है. लेकिन कंपनी के इस स्मार्टफोन में कुछ खास फीचर को देखर लोगो में काफी उत्साह है. कंपनी के द्वारा आपने जारी किये गयी आधिकारिक टीज़र जारी किया.

कंपनी के द्वारा बताया गया है कि एचटीसी यू 11 में यूजर के लिए 360 रियल लाइफ रिकॉर्डिंग करने कि क्षमता होगी. एचटीसी U 11 में वाइड एंगल लेंस के साथ फ्रंट एंड रियर कैमरा दिया जायेगा. कंपनी के इस फ़ोन में 360 डिग्री वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है. लेकिन इसके द्वारा कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. मंगलवार के इवेंट में यदि लांच किया जाता है.

तो इसके बारे में अधिक जानकरी सामने आ सकती है. ताजा लीक में HTC U 11   स्क्वीजेबल स्मार्टफोन एक नए  "एज सेंस" जेस्चर रिकग्ननाइज़िंग फीचर के साथ आएगा. यूजर  डिवाइस के किनारो पर स्क्वीज  करके काफी सारे फंक्शन को परफॉर्म कर सकता है. कंपनी के टीजर में इस फीचर  को बताया गया है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

डिफेंडर एप्लीकेशन से सिस्टम को कर पायेगे प्रोटेक्ट !

माइक्रोसॉफ्ट ला रहा है कंप्यूटर को वाइरस से बचाने के लिये ब्राउज़र !

अब फेसबुक किसको देना चाहता है टक्कर !

फेसबुक जल्द ला रहा है फेसबुक TV !

क्या लेनोवो का यह फिटनेस ट्रैकर एक लाइफ गार्ड है ?

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -