नई दिल्ली: वैश्विक महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस लोगों के लिए न केवल परेशानी का कारण बन रहा है, बल्कि उनकी मौत का जिम्मेदार भी है. हर दिन इस वायरस के कारण बढ़ते जा रहे है मौत और संक्रमण के मामले लोगों के होश उड़ा रहे है. इतना ही नहीं इस वायरस के कारण बढ़ती जा रही महामारी के कारण लोगों के घरों में खाने की किल्लत और भी बढ़ती जा रही है.
फिल्म निर्देशक ने खोली किराने की दुकान: वहीं मिली जानकारी के अनुसार तमिल फिल्म निर्देशक आनंद ने कोरोना की वजह से फिल्म उद्योग के बंद होने के बाद एक किराने की दुकान खोली गई. वहीं इस बारें में निर्देशक ने बताया कि मुझे लगता है कि यह स्थिति इस साल बनी रहेगी. मैं खुश हूं, दुकान खोले हुए 20 दिन हो गए है.
मध्यप्रदेश: बाहरी राज्यों में नहीं जाएंगी बसें: जंहा इस बात का पता चला है कि अगले आदेश तक दूसरे राज्यों में जाने वाली बसों का संचालन फिलहाल शुरू नहीं किया जाएगा. प्रदेश के जिलों में आने-जाने वाली बसों का संचालन पूर्व की भांति सामान्य रूप से जारी रहेगा.
असम में 365 नए मामले सामने आए: राज्य में बीते शुक्रवार यानी 3 जुलाई 2020 को कोरोना के 365 नए मामले देखने को मिले है. इनमें से 134 मामले गुवाहाटी में दर्ज किए जा चुके है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,799 हो गई है. अब तक 6,327 मरीज ठीक हुए हैं और 3,455 सक्रिय मामले हैं. जबकि 14 लोगों की मौत हुई है.
जम्मू-कश्मीर: जिलों का वर्गीकरण किया: इतना ही नहीं जम्मू और कश्मीर सरकार ने 4 जुलाई 2020 से लॉकडाउन को प्रभावी करने के उद्देश्य से राज्य में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में जिलों का वर्गीकरण किया.
मध्य प्रदेश में बसों को लेकर अब भी है असमंजस, टैक्स माफी पर अड़े
यहां पर कोरोना ने लगाईं छलांग, 102 दिन में 407 लोग निकले संक्रमित
मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला हुआ शुरू, मालवा-निमाड़ में आंधी के साथ हुई भारी बरसात