नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने भारत सहित दुनियाभर में कोहराम मचा रहा है. अब तक लगभग 38 हजार लोगों की जान इस वायरस के कारण जा चुकी है जबकी लगभग 8 लाख लोग संक्रमित हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के रिकॉर्ड 227 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देश में करोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर 1251 हो गई है. कोरोना से देश में 32 लोगों की जान जा चुकी है. 102 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.
- कोरोना से जंग के बीच तेलंगाना में 6 लोगों की मौत से दिल्ली में हड़कंप मच गया है. निजामुद्दीन इलाके की धार्मिक संस्था की ईमारत को सील कर दिया गया है.
- यूपी में कोरोना के अब तक 90 मामले दर्ज किए गए हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सबसे अधिक 38 मरीज मिले हैं. हालात बिगड़ने पर सीएम योगी ने डीएम को जमकर लताड़ लगाई है .
- लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर केंद्र सरकार कड़ी नजर रख रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है एक भी व्यक्ति की लापरवाही बाकी 99 फीसदी लोगों की कोशिश को बेकार कर देगी.
- दुनिया भर में कोरोना से 7 लाख 83 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं. अब तक लगभग 38 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इटली और अमेरिका में 1 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं.
कोरोना का कहर, 17 साल के निचले स्तर पर पहुंचे कच्चे तेल के दाम
चीनी कंपनी Oppo ने पीएम राहत कोष में दान किये 1 करोड़ रूपये
कोरोना: RBI गवर्नर की अपील - नकद लेन-देन से बचें, डिजिटल ट्रांसक्शन करें