नई दिल्ली: दक्षिण भारत के राज्यों से कोरोना के सबसे अधिक नए केस सामने आ रहे हैं. केरल में अब भी हर दिन 15 हजार से अधिक केस दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं, तामिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी बीते कई दिनों से 1 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि, इन सबके बीच रिकवरी रेट बढ़ने से कोविड के सक्रीय मामले घटे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27,176 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कल यानी 14 सितंबर को जारी किए गए आंकड़ों के मुकाबले 07 फीसदी अधिक हैं. हालांकि, बीते 24 घंटे में नए मामलों की तुलना में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है. देश में कोरोना के कुल सक्रीय केस घटकर 3,51,087 रह गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़कर 3,33,16,755 पहुंंच गई है. वहीं, बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 284 मरीजों की मौत के बाद कोविड महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,43,497 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में सक्रीय मामलों की तादाद अब घटकर 3,51,087 हो गई है, पिछले 24 घंटों में कोरोना के सक्रीय मामलों में 11,120 की गिरावट आई है. भारत में फिलहाल मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.62 फीसद है.
मेघालय में राष्ट्रगान को दिया गया स्वदेशी स्पर्श