आज के युग में टेक्नोलॉजी बहुत विकसित हो चुकी है. वैज्ञानिको ने नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ऐसे ब्रेल नक़्शे को बनाया है जो बहुत शानदार है. इस ब्रेल नक़्शे में 3D प्रिंटर का इस्तेमाल किया गया है. वैज्ञानिको ने इस ब्रेल नक़्शे को दृष्टिबाधित लोगो के लिए बनाया है. यह ब्रेल नक्शा दृष्टिबाधित लोगो को चहल पहल करने में मदद करेगा.
दृष्टिबाधितों के लिए जोसफ कॉन प्रशिक्षण केंद्र में प्लास्टिक के तीन नक़्शे लगाये गए है. रटगर्स यूनिवर्सिटी में छात्र जैसोन किम ने बताया है कि इस ब्रेल नक़्शे को बनाने के लिए सबसे मुश्किल काम यह था कि पहले खुद को दृष्टिहीन समझना था फिर उसके बाद इसे बनाना था.
खुद को दृष्टिहीन समझना इसलिए जरुरी था कि अगर कोई समस्या आती है तो उसे आसानी से निपट सके.