आप सभी जानते ही है कि अजेय वॉरियर -2017 युद्धाभ्यास की शुरुआत 1 दिसंबर को हो चुकी थी, और अभी यह युद्धाभ्यास राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत और ब्रिटिश सैनिकों के बीच किया है। इसमें भारतीय वायु सेना के प्रतिनिधि द्वारा विशेष हेलीबॉर्न ऑपरेशन के बारे में बताया गया और सभी सैनिकों द्वारा इन नियमों का पालन भी किया गया। यह एक सफल अभ्यास रहा और इस अभ्यास के दौरान हेलीकॉप्टरों से सैनिक हाथ में बंदूक लिए उतरते दिखाई दिए। यह अभ्यास 14 दिनों तक चलने वाले होते है।
इसमें भारतीय सेना की ओर से राजपूताना राईफल्स की 20वीं बटालियन की एक कंपनी और ब्रिटिश सेना की ओर से रॉयल एंगलियन रेजीमेंट की पहली बटालियन हिस्सा ले रही हैं। होने वाले इस संयुक्त युद्धाभ्यास में दोनों सेनाओं के 120-120 सैनिक हिस्सा ले रहे हैं दोनों सेनाओं ने एक दूसरे के अनुभव एक दूसरे से शेयर किए है।
Ajeya Warrior 2017: Indian & British troops were briefed about special heliborne operations by reps of Indian Air Force & were taught methods of insertions. Troops were rehearsed in mounting and dismounting which was followed by actual practice of intended target area. #Rajasthan pic.twitter.com/qyRS5nXMTM
— ANI (@ANI) December 9, 2017
यह पहला युद्धाभ्यास नहीं है इसके पहले भी युद्धाभ्यास हो चुके है। आप सभी को ज्ञात हो कि पहला अभ्यास वर्ष 2013 में बेलगाम में एवं दूसरा युद्ध अभ्यास वर्ष 2015 में यूके में आयोजित हो चुका है।
ट्रेन पलटाने के थे प्रयास अब होगी जांच ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा