बेंगलुरू : कालेधन को सफेद करने में कतिपय बैंक अधिकारी भी पीछे नहीं है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण एक बार फिर आरबीआई के एक मैनेजर स्तर के अधिकारी समेत चार अन्य अधिकारियों के रूप में सामने आया है। इन सभी पर कर्नाटक सरकार के किसी मंत्री का कालाधन सफेद धन में तब्दील करने का आरोप है।
हालांकि अब इन सभी को सीबीआई ने अपने घेरे में ले लिया है। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से ही सरकार की नजर उन लोगों पर है जो या तो फर्जी रूप से बैंक अकाउंट खुलवाकर करोड़ों का कालाधन जमा कर रहा है या फिर दो हजार का नकली नोट छापने के गौरखधंधे में जुटा हुआ है अथवा कालेधन को सफेद धन में बदलाने की फिराक में है।
ऐसे कोई भी व्यक्ति सरकार की नजर से बच नहीं पा रहा है और कार्रवाई को भी अंजाम देने का सिलसिला जारी है। सीबीआई में जिन आरबीआई अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है उन्होंने मिली भगत से कर्नाटक सरकार के एक मंत्री का कालाधन सफेद धन में बदला था। सीबीआई के अधिकारी अब इस बात की छानबीन कर रहे है कि कहीं मंत्रीजी ने तो बैंक अधिकारियों पर कालाधन बदलने के लिये दबाब तो नहीं डाला था।
पहले फर्जीवाड़ा, अब बैंक अधिकारी को शर्म महसूस