बीती रात को झुंझुनूं जिले के चिड़ावा के समीप लाल चौक में बहुत दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई. इनमें से एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया तो शेष युवकों ने इलाज के दौरान चिड़ावा और झुंझुनूं में दम तोड़ दिया.
डे नाईट टेस्ट मैच देखने कोलकाता पहुंची शेख हसीना, एयरपोर्ट पर गांगुली ने किया रिसीव
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतकों में चिड़ावा के पूर्व चेयरमैन स्व. ओमप्रकाश सैनी का पौत्र भी शामिल है, जिसका नाम पंकज है. आज ही पूर्व चेयरमैन स्व. ओमप्रकाश सैनी की तीसरी पुण्यतिथि भी है. वहीं आज ही इनके परिवार में भी शादी का माहौल था.
जबरन धर्मपरिवर्तन पर मिलेगी सजा और गैरकानूनी मानी जाएगी शादी, सरकार के सामने आया ड्राफ्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चिड़ावा कस्बे के मोहनका की ढाणी निवासी पंकज पुत्र स्व. हजारीलाल सैनी, प्रदीप पुत्र श्रीराम सैनी, चेतन पुत्र प्यारेलाल तथा भानुप्रताप पुत्र सुरेंद्र सैनी खेतड़ी में किसी रिश्तेदार को छोड़कर अपनी गाड़ी में वापिस चिड़ावा लौट रहे थे कि लाल चौक के समीप एक जानवर को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई. गाड़ी में सवार चारों युवकों को घायल अवस्था में चिड़ावा के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने पूर्व् चेयरमैन स्व. ओमप्रकाश सैनी के पौत्र पंकज सैनी तथा चेतन सैनी को मृत घोषित कर दिया. वहीं प्रदीप और भानुप्रताप को झुंझुनूं रेफर किया गया लेकिन इनमें से भी एक ने रास्ते में तो दूसरे ने बीडीके अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया.
जबरन धर्मपरिवर्तन पर मिलेगी सजा और गैरकानूनी मानी जाएगी शादी, सरकार के सामने आया ड्राफ्ट
जबरन धर्मपरिवर्तन पर मिलेगी सजा और गैरकानूनी मानी जाएगी शादी, सरकार के सामने आया ड्राफ्ट
फिल्म देखने गई किशोरी के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया मामला