राजस्थान के जोधपुर में एक परिवार के 4 सदस्यों की आत्महत्या की खबर प्रकाश में आयी है. आपको बता दे कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. जिसके चलते परिवार ने आत्महत्या कर ली. जाँच में बात सामने आयी कि दंपति ने पहले अपने दो बच्चों को फांसी लगाईं. और बाद में खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गए. जिससे पूरे परिवार की मौत हो गयी.
गौरतलब है कि दंपति अपने तीन बच्चों के साथ तनवाड़ा स्थित भाकरी गांव के जैन मंदिर के पास खेतों में बने कमरे में रहते थे. वही मामले पर पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में आत्महत्या का कारण परिवार की आर्थिक तंगी है. वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी.
मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से कानाराम का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. और कानाराम की पत्नी और बेटी अक्सर बीमार रहती थीं. साथ ही पूरी घटना पर जोधपुर के डीसीपी समीर कुमार ने बताया कि उनके पास इलाज के लिए भी पैसे नहीं थे. उसका एक बेटा घर से बाहर होने की वजह से बच गया. डीसीपी ने बताया कि तलाशी के दौरान घर में खाने-पीने का भी सामान नहीं मिला. जिससे तंग आकर परिवार ने आत्महत्या कर ली.
7वी की छात्रा ने की आत्महत्या, पीरियड के दाग लगने पर टीचर ने डांटा
ब्लू व्हेल गेम में धमकी भेजने वाली एक लड़की को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दो सहेलियों ने ज़हर के साथ ली सेल्फी, फिर कर ली आत्महत्या
उच्च न्यायलय से मदद की गुहार लगाने वाली दलित छात्रा ने की आत्महत्या