डाइवोर्स,जो कि एक मरीद कपल के लिए ये बहुत दर्दनाक होता है। इसे नेगेटिव इफ़ेक्ट ही पड़ता है। डाइवोर्स के कई कारण हो सकते हैं। लेकिन कई बार जॉब प्रोफाइल के कारण भी हो जाते हैं जो कि बेहद गलत हैं। आज हम आपको यही बताने वाले हैं जिन जॉब्स के कारण आपका डाइवोर्स हो सकता है। इन्टरनेट की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में American Pschycological Association ने अमेरिका के मैरिड कपल पर सर्वे किया गया तो सामने आया कि ग्लैमर वर्ल्ड में काम करने वाली म महिलाओ में तलाक के ज्यादा आ चांस होते हैं।
* ग्लैमरस वर्ल्ड- इस ग्लैमरस वर्ल्ड में साथ में काम करने वाले के साथ नाम जुड़ना आम बात है लेकिन ये बात आपकी शादी शुदा लाइफ तबाह कर सकती है।
* पुलिस अफसर- इसमें आपको मेल अफसर से कंपेयर किया जाता है। महिला पुलिस कर्मी की सैलरी पुरुषों के मुकाबले कम होती है। अमेरिका में फीमेल ऑफिसर के सुसाइड करने के रेट बहुत ज्यादा है।
* सेल्स वुमन- इसमें आप दुनिया के कुछ हिस्से घूम तो सकते हैं क्योंकि काम के लिए आपका बॉस आपको बाहर भेजेगा ही। महिलाएं इस पोजीशन पर काम करती हैं तो उनके तलाक के चान्सेस हो सकते हैं।
* सोशल वर्कर - इनका काम दुसरो की लाइफ से परेशानियों को दूर करना होता है। लेकिन इस काम के चलते कई बार उनकी अपनी लाइफ में प्रोब्लेम्स आजाती है।
* फैशन फोटोग्राफर्स - इस काम में काम के लिए कोई टाइम फिक्स नही होता। फोटोग्राफर को क्लाइंट के हिसाब से फोटो शूट करना पड़ता है। जो किसी भी वक़्त करा सकते है। टाइम लोकेशन इन सब की वजह से आपकी लाइफ में प्रोब्लेम्स बढ़ जाती है।
इन देशो के लोग नहीं जी पाते 48 साल से ज्यादा