देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर जंगलों में आग लग गई है तथा यह बढ़ती ही जा रही है। अल्मोड़ा में जंगल की आग में जलकर 4 व्यक्तियों की मौत हो गई है। आग से जलकर मरने वाले सभी वन विभाग के कर्मी बताए जा रहे हैं। बीते माह भी राज्य के कई भागों में जंगल में आग भड़क गई थी तथा इस पर बहुत मुश्किल से नियंत्रण पाया जा सका था।
अल्मोड़ा में जंगल में लगी आग से जलकर 4 व्यक्तियों की मौत हो गई। बताया जाता है कि बृहस्पतिवार को जिले के रानीखेत बिनसर में जंगल में आग लग गई। अचानक आग भड़कने से जंगल के बीच उपस्थित चार वनकर्मियों की मौत हो गई। वन विभाग के DFO ने बताया कि मृतक लोगों में एक वन आरक्षी, वन संरक्षक, फायर वाचर एवं एक पीआरडी जवान सम्मिलित हैं। दुर्घटना पर मुख्यमंत्री धामी ने भी ट्विट किया। उन्होंने लिखा, 'बिन्सर वन्यजीव विहार में वनाग्नि की चपेट में आने से 4 वनकर्मियों के निधन का अत्यंत हृदयविदारक समाचार मिला। इस दुख की घड़ी में हमारी सरकार दिवंगतों के परिजनों के साथ खड़ी है तथा हरसंभव सहायता हेतु प्रतिबद्ध है। मृतक लोगों के परिजनों को 10 लाख की अनुग्रह धनराशि देने का ऐलान किया है।'
धामी ने आगे लिखा, 'घायल वनकर्मियों को तत्काल एयरलिफ्ट कर हल्द्वानी बेस अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दे दिए हैं। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति एवं चोटिल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।' उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में रह-रहकर जंगलों में आग लग जारी है। इससे वन-पर्यावरण के साथ ही आसपास के गांवों को भी बहुत हानि पहुंच रही है। जंगल की आग से वन्य जीव समेत आबादी वाले हिस्से में भी आग पहुंच जाने की वजह से बहुत क्षति हो रही है। साथ ही जान-माल का भी नुकसान हो रहा है।
हाथी ने ली अपने ही मालिक की जान, पुलिस ने कस्टडी में लेकर थाने में बांधा
'उद्धव ठाकरे को ना मराठी मानुष का वोट मिला, ना उत्तर भारतीयों का वोट मिला', बोले फडणवीस