यूपी: भाईदूज पर चाय पीते ही 2 गए भाइयों समेत 4 की मौत

यूपी: भाईदूज पर चाय पीते ही 2 गए भाइयों समेत 4 की मौत
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भाई दूज के दिन एक घर में माहौल ग़मगीन हो गया है. घर में बनी चाय पीने से दो मासूम सगे भाइयों सहित चार लोगों की मौत हो गई है. साथ ही जहरीली चाय पीने से एक शख्स की हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना मिलने के बाद थाना औंछा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है. 

दरअसल, नगला कन्हई के एक घर में बनी चाय ने दो मासूम बच्चों सहित 4 लोगों को मौत की आगोश में सुला दिया. अन्य एक की हालत नाजुक बनी हुई है. उनको सैफई रेफर किया गया है. गांव नगला कन्हई में शिवनंदन के घर गुरुवार सुबह भाई दूज का कार्यक्रम चल रहा था. फिरोजाबाद के रहने वाले ससुर रविंद्र सिंह घर आए हुए थे. सभी लोग चाय पीने के लिए बैठे थे. चाय पीने के बाद रविंद्र सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेसुध होकर गिर पड़े. परिजन जब तक उन्हें संभालते, तब तक शिवनंदन का छह साल के बेटे शिवांग और पांच वर्षीय बेटे दिव्यांश की भी तबियत बिगड़ गई और आनन-फानन में परिजन तीनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे.

वहां डॉक्टर्स ने रविंद्र सिंह, शिवांग और दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया. वहीं शिवनंदन और सोबरन सिंह की नाजुक हालत को देखते हुए सैफई रेफर कर दिया गया. उपचार के दौरान सोबरन की भी जान चली गई है. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मातम पसर गया. प्रथम दृष्टया चाय पत्ती के स्थान पर घर में रखे कीटनाशक का प्रयोग होने से घटना होने की बात कही जा रही है. चाय पीने के बाद ही सभी की तबियत बिगड़ गई थी. जानकारी के अनुसार, चाय बनाने वाली महिला से चायपत्ती की जगह पर कोई कीटनाशक पड़ गया, जिसकी वजह से ये दुखद घटना हुई. हालांकि पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने जहरीली चाय और उसमें डालने वाली सभी चीजों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक लैब भेजा है.

भड़काऊ भाषण: सपा नेता आज़म खान को 3 साल की सजा, विधायकी पर लटकी तलवार

झारखंड में मूर्ति विसर्जन के दौरान हिन्दू-मुस्लिम में संघर्ष, जमकर हुआ पथराव

मोदी सरकार के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे सुब्रमण्यम स्वामी, जानिए क्या है मामला

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -