CRPF के 400 जवान फूड प्वाइजनिंग का शिकार, अस्पताल में हो रहा इलाज

CRPF के 400 जवान फूड प्वाइजनिंग का शिकार, अस्पताल में हो रहा इलाज
Share:

नई दिल्ली। बीएसएफ के जवान बहादुर सिंह द्वारा सीमा पर तैनाती के दौरान खराब क्वालिटी का भोजन परोसे जाने को लेकर वीडियो जारी किया गया था जिससे हड़कंप मच गया था। मगर अब केरल में सीआरपीएफ को लेकर एक गंभीर जानकारी सामने आई है। दरअसल केरल के पल्लीपुरम में दूषित भोजन से सीआरपीएफ के करीब 400 जवान बीमार हो गए। जवानों के खराब स्वास्थ्य की जानकारी लगते ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा चिकित्सालय पहुंचे और जवानों को दिए जा रहे उपचार की जानकारी ली।

जानकारी सामने आई है कि दूषित भोजन के संपर्क में आने वाले जवानों की हालत बिगड़ गई और ऐसे में उन्हें चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि खाने में किस पदार्थ के खराब होने के कारण इनकी तबियत बिगड़ी। मगर इस मामले को लेकर जांच की जा रही है और दूषित भोजन सामग्री के सेंपल जिम्मेदार अधिकारियों ने ले लिए हैं।

दूसरी ओर जवानों को चिकित्सकीय उपचार दिया जा रहा है जिसमें 109 जवान त्रिवेंद्रम मेडिकल काॅलेज चिकित्सालय में इलाज करवा रहे हैं और इनमें से 51 जवानों को भर्ती कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जब सीआरपीएफ के जवान भोजन कर चुके थे तो कुछ देर बाद उन्हें पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी। ऐसे में इन जवानों को चिकित्सालय ले जाया गया। माना जा रहा है कि फूड प्वाइजनिंग के कारण इनकी हालत खराब हुई। जो जवान प्रभावित हुए हैं उनकी उम्र 20 वर्ष से 30 वर्ष बताई जा रही है।

तेजबहादुर नही बल्कि सुकमा अटैक में शहीद हुए CRPF जवान हीरा बल्लभ भट्ट की तस्वीर है

कश्मीर के पत्थरबाजों की अब खैर नहीं, नजर रखेगा CRPF का तीसरा नेत्र

नक्सली हमले शहीदों के परिवारों को 6 लाख रुपए दान देगी नेहवाल

 

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -