इस्लामाबाद। चीन की समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हज यात्रा से जुड़े कुछ चौकाने वाले आकड़े पेश किये है। इन आकड़ो के मुताबिक सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान पकिस्तान के 42 से ज्यादा नागरिकों की मौत हो गई है। इनमे 12 महिलाएं भी शामिल है।
रोहिंग्या हिंसा एक साल पूरा करे इन्साफ की मांग
इस एजेंसी के मुताबिक हज यात्रा के दौरान विभिन्न वजहों पर हुए अलग-अलग हादसों में इन यात्रियों की जान गयी है। पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक इन लोगों में से अधिकतर नागरिको की मौत सड़क दुर्घटनाओं या भीड़ में दम घुटने से हुई है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अब तक 1,84,210 पाकिस्तानी यात्री हज करने सऊदी अरब पहुंच चुके हैं।
मदर टेरेसा जन्मदिन विशेष : मानव सेवा को ही अपना धर्म मानती थी मदर टेरेसा
गौरतलब है कि सऊदी अरब में बीते रविवार से वार्षिक हजयात्रा शुरू हुई है। इस यात्रा में दुनिया भर के मुस्लिम हिस्सा लेते है। सऊदी अरब के एक निजी समाचार एजेंसी के मुताबिक रविवार को ही 20 लाख से अधिक मुस्लिम श्रद्धालु हजयात्रा करने सऊदी अरब पहुंचे थे। कहा जाता है कि मक्का में इबादत के बाद हजयात्री अराफात पर्वत के इलाके में जाते है जहा पर पैगंबर मोहम्मद ने अपना आखिरी खुत्बा या प्रवचन दिया था।
ख़बरें और भी
चीन के होटल में भीषण आग, 19 लोगों की मौत
यौन शोषण मामलों में घिरा वेटिकन चर्च, पोप फ्रांसिस पहुंचे आयरलैंड