देवघर: झारखंड के देवघर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है यहाँ पुलिस ने छापेमारी कर 420 अवैध शराब की बोतल बरामद की। इस मामले में पुलिस मां-बेटे को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। पुलिस की छापेमारी के पश्चात् से दोनों फरार हैं। अपराधियों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि अलग-अलग ब्रांड की अवैध शराब को पकड़ा है। जिसकी बाजार में भाव 1 लाख 20 हजार रुपये बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के चलते जिले में शराब की बिक्री पर रोक लगी हुई है। गुप्त खबर प्राप्त होने पर पुलिस टाउन थाना क्षेत्र के होटल इम्पीरियल हाईट्स के पीछे एक घर में पहुंची। जहां अनीता घोष नाम की महिला के घर भारी मात्रा में शराब स्टॉक कर रखा हुआ था। तुरंत ही उसे बरामद कर लिया गया।
इसमें 17 बोतल किंगफिशर स्ट्रॉन्ग बीयर, 70 बोतल गॉडफादर स्ट्रॉन्ग बीयर, 113 रॉयल स्टैग व्हिस्की, 37 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड, 66 बोतल इंपीरियल ब्लू व्हिस्की, 60 बोतल इंपीरियल ब्लू व्हिस्की एवं 3 बोतल रॉयल चैलेंज व्हिस्की बरामद किया गया। अनीता घोष का पुत्र आशीष घोष पुलिस को चकमा देकर फरार हो गयए। पुलिस ने अनिता घोष और उनके बेटे आशीष घोष के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश आरम्भ कर दी है।
डायल-112 के ड्राइवर के बेटे की सरेआम हत्या, पहले पीटा फिर तेजाब पिलाया और...
कहीं बारिश, तो कहीं लू.. ! देशभर के लिए मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान