नई दिल्ली: संसद में बजट सत्र चल रहा है. इसी बीच आज बुधवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में बड़ी तादाद में आतंकियों का खात्मा किया गया है. उन्होंने बताया कि, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद 439 आतंकी ढेर कर दिए गए हैं. इस दौरान 98 नागरिक की मौत हुई है और 109 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं, जबकि 541 आतंकी घटनाएं दर्ज की गई हैं.
मंगलवार को आम बजट के पेश किए जाने के बाद बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा से पहले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने इस संबंध में जानकारी दी है. गृह मंत्रालय ने राज्य सभा में बताया कि UAPA के तहत अब तक 42 आतंकवादी संगठनों को प्रतिबंधित घोषित किया जा चुका है. इसके साथ ही 13 संगठनों को भी UAPA के तहत बैन घोषित कर दिया गया है. UAPA की अनुसूची 4 के तहत 31 लोगों को आतंकी के रूप में घोषित किया.
बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए मंगलवार को पेश बजट में केंद्रीय मदद, अनुदान और ऋण के तहत जम्मू कश्मीर को 35,581.44 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया. पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर को पांच अगस्त, 2019 को धारा 370 के प्रावधान ख़त्म करने के बाद दो केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था. जम्मू कश्मीर को 2022-23 के लिए 35,581.22 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं, जबकि 2021-22 में आवंटन 34,704.46 करोड़ रुपये था, वहीं लद्दाख को मौजूदा वित्त वर्ष के समान 5,958 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
मंडाविया कहते हैं,बजट राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार करेगा
Budget 2022: रात में 'चमकते भारत' की सैटेलाइट तस्वीर, देखें 2012 से 2021 तक कैसे बदला हमारा देश
अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार सूचकांक में उत्तर कोरिया 174वें स्थान पर गिरा