उड़ीसा में 46 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले ने मचाई हलचल

उड़ीसा में 46 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले ने मचाई हलचल
Share:

तबादलों के मौसम में यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान के बाद अब उड़ीसा में भी यह लहर चल पड़ी है. उड़ीसा पुलिस प्रशासन में अचानक से हुए एक साथ 46 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले ने हलचल मचा दी है. राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से भुवनेश्वर स्पेशल ब्रांच सहित कई डिपार्टमेंट्स के 46 पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है जिसमे चित्तरंजन नायक को भुवनेश्वर स्पेशल ब्रांच, चित्तरंजन बेहरा को अनुगुल, दीपिका देवी राय को अनुगुल, विश्वजीत राउतराय को नयागड़ से पुरी, बुलू मुंडा को संबलपुर से पुरी, चन्द्र मोहन सिंह को मयूरभंज से सोनपुर, दुष्मंत कुमार नायक को मलकानगिरी से जाजपुर, गौरांग चरण महांती को स्पेशल ब्रांच से मलकानगिरी, ज्ञान रंजन सामल को ढेंकानाल, हरमोहन नायक को सुंदरगढ़ से पुरी, जगन्नाथ आचार्य को कोरापुट से सुंदरगढ़ ट्रांसफर किया गया.

इसके साथ राजेन्द्र नारायण पटनायक को जाजपुर से अनुगुल, रमाकांत महालिक को गंजाम से खुर्दा, रमाकांत मुदुली को कोरापुट से जाजपुर, सलिल कुमार प्रधान को भुवनेश्वर क्राइमब्रांच ईओडब्ल्यू, सत्यब्रह्मा बेहरा को गजपति से कंधमाल, सत्यजीत दास को केंदुझर से मयूरभंज, सुकुमार त्रिपाठी को अनुगुल से झारसुगुड़ा, सुमंत कुमार बेहरा को स्पेशल ब्रांच, सुरेन्द्र कुमार बल को कमिश्नरेट पुलिस, सुरेंद्र कुमार नायक को बालेश्वर से देवगढ़, सुरेश कुमार त्रिपाठी को बरहमपुर, उमाशंकर नायक को विजिलेंस से भद्रक,जितेंद्र कुमार मलिक को कालाहांडी से गंजाम, ज्ञानचन्द्र कुमार साहू को रायगड़ा, युगल कुमार मलिक को स्पेशल ब्रांच से नुआपड़ा, क्षमासागर पंडा को बालेश्वर से केंद्रपाड़ा, लोकेश्वर साहू को संबलपुर, महेश्वर सेठी को केंद्रापाड़ा से जगत¨सहपुर, मेनका राउत को राउरकेला से संबलपुर, नरेन्द्र कुमार बेहरा को कटक क्राइमब्रांच, प्रभात कुमार मलिक को पुरी से कटक, प्रभु कल्याण आचार्य को विजिलेंस से बालेश्वर, प्रवीर केशरी त्रिपाठी को कालाहांडी से झारसुगुड़ा, प्रकाश कुमार करण को बरगढ़ से संबलपुर, प्रभास चन्द्र साहू को कटक से कोरापुट ट्रांसफर किया गया है.

धर्मेंद्र प्रधान ने उड़ीसा में ऊर्जा गंगा योजना ले तहत किया बड़ा ऐलान

उड़ीसा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हुआ लाखों का घोटाला

बदले की फ़िराक में नक्सली कर सकते है बड़ा हमला

विश्व मलेरिया दिवस: हर जगह आगे रहने वाला भारत मच्छरों के कारण पिछड़ा

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -