रिलायंस कम्पनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 4G फोन कनेक्शन सेवा देना शुरू कर दिया है. अभी कम्पनी ने 4G सेवा को लॉन्च नही किया है. कर्मचारियों को 4G कनेक्शन एक टेस्ट के लिए दिया गया है. कम्पनी 27 दिसम्बर तक 70 हजार और कनेक्शन जारी कर सकती है. मुकेश अम्बानी ने कहा है कि 27 दिसम्बर को कम्पनी इस सेवा को लॉन्च कर सकती है. अम्बानी ने कहा है कि भारत के लिए यह एक नमूने की तरह होगा.
4G सेवा के लिए 10 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हो सकते है. ग्राहकों की संख्या 2016 और 2017 में बढ़ सकती है. कम्पनी जियो प्ले, जियो ऑन डिमांड, जियो चैट का इस्तेमाल भी 4G सेवाओ में उपयोग करेगी. इस सेवा के साथ यूजर्स को ऊप्ला ऍप भी दिया जायेगा.
अम्बानी ने अपने कर्मचारियों को मुंबई में एक कार्यक्रम में बुलाया है. इस कार्यक्रम में ए.आर. रहमान और शाहरुख़ खान भी आएंगे. इस कार्यक्रम को बाकी केन्द्रो में भी दिखाया जायेगा.